Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

करछना मे भाजपा नेता समेत तीन प्रापर्टी डीलरों की अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर

SV News

55 बीघे की करीब 150 करोड़ की जमीन पर हुई कार्रवाई

प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के यमुना नगर इलाके में बुधवार को पीडीए की ओर से अवैध प्लाटिंग करके बनाई गई बाउंड्रीवाल पर बुलडोजर चला। भाजपा नेता समेत 3 लोगों की तकरीबन 55 बीघे की जमीन पर अवैध प्लाटिंग कर दी गई थी। इसकी कीमत 150 करोड़ रुपए बताई जा रही है। विरोध प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए मौके पर पुलिस, पीएसी व पीडीए प्रवर्तन दल की टीम डटी हुई थी। सुबह 10:00 बजे से शुरू हुई यह कार्रवाई शाम को 5:00 बजे तक चलती रही।
करछना तहसील अंतर्गत नैनी कोतवाली क्षेत्र के अरैल देवरख उपरहार में 55 बीघे में बिना लेआउट और नक्शा पास कराए प्लॉटिंग कर दी गई थी। खरीदारों ने अपने अपने हिस्से की जमीन में चारदीवारी बना ली थी। बुधवार को प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने इसी अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलवाया। इसकी मौजूदा कीमत तकरीबन 150 करोड़ रुपए बताई जा रही है। पीडीए कर्मचारियों की माने तो इस अवैध प्लाटिंग में भाजपा नेता समेत तीन लोगों का नाम सामने आ रहा है।
प्रयागराज विकास प्राधिकरण के जोनल अधिकारी बीपी सिंह के नेतृत्व में जेई रंग बहादुर, कुंवर आनंद की टीम ने बुधवार को देवरख उपरहार में लगभग 50 बीेघे में हो रही अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाकर उसमे हुई बाउंड्रीवाल को गिरा दिया। अवैध प्लाटिंग के खिलाफ नैनी में शुरू हुई कार्रवाई से नैनी व आसपास के क्षेत्रों में प्लाटिंग कर रहे प्रापर्टी डीलरों में भय है। पीडीए के जोनल अधिकारी बीपी सिंह कहना है कि शासन के निर्देश पर अवैध प्लाटिंग करने वालों के खिलाफ अभियान चल रहा है। उसी के तहत यह कार्रवाई की गई है। आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad