Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

करछना लूट का खुलासा : लूटे गए साढ़े तीन लाख रुपए के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। करछना के साधु कुटी चौराहे के समीप बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा के सामने 6 दिसंबर को सुबह उत्कर्ष फाइनेंस बैंक के वेंडर के साथ 3 लाख 50 हजार रुपए की लूट हुई थी। लूट का प्रयागराज पुलिस ने खुलासा कर दिया। लूट की योजना पीड़ित ने ही बनाई थी। 
पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए लूट के साढ़े तीन लाख रुपए नगद, दो तमंचे, लूट में प्रयुक्त बाइक बरामद कर ली है।

SV News

प्रयागराज कमिश्नरेट के यमुनानगर पुलिस उपायुक्त सौरभ दीक्षित ने बताया कि मुकदमा वादी अजीत कुमार पांडेय निवासी भुण्डा, करछना रेडिएंट सीएमएस नाम से एक कंपनी चलाता है। करछना में उसने कार्यालय खोल रखा है। उसने उत्कर्ष फाइनेंस बैंक की फ्रेंचाइजी ले रखी है।
6 दिसंबर को सुबह वह अपने ऑफिस से 3.50 लाख रुपए बोलेरो से लेकर बैंक ऑफ बड़ौदा में जमा करने गया था। वहां बाइक सवार दो लोग उसके हाथ से रुपयों से भरा बैग छीन कर भाग गए थे। उसकी शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन की। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो सच्चाई सामने आ गई। जांच में पता चला कि अजीत कुमार पांडेय पुत्र सकल नारायण पांडेय ने ही लूट की योजना बनाई थी। जिसमें उसने अपने परिचित अनिरुद्ध कुमार प्रसाद पांडेय पुत्र सरजू उमाकांत पांडेय निवासी ककरम, करछना और नितेश कुमार पांडेय पुत्र राकेश कुमार पांडेय निवासी वीरपुर, करछना को सहभागी बनाया था।
पुलिस के मुताबिक इंस्पेक्टर करछना विश्वजीत सिंह अतिरिक्त निरीक्षक मनमोहन मिश्रा और एसओजी प्रभारी राजेश उपाध्याय की टीम ने शनिवार को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर अजीत कुमार पांडेय के पास से लूट के ₹50,000 अनिरुद्ध प्रसाद पांडेय के पास से ढाई लाख रुपए, एक तमंचा कारतूस और लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल तथा नीतेश कुमार के पास से ₹50,000 नगद एक तमंचा और दो कारतूस बरामद की गई। 
पूछताछ में अजीत कुमार ने बताया कि उसे पता था कि लूट के बाद फाइनेंस कंपनी के पैसे इंश्योरेंस कंपनी के जरिए मिल जाएंगे। जिससे न तो कंपनी की तरफ से कोई दबाव रहेगा और न ही पुलिस इस पर ज्यादा ध्यान देगी। इसीलिए उसने दोनों परिचितों के साथ मिलकर योजना बनाई थी।
पुलिस उपायुक्त सौरभ दीक्षित ने बताया कि 6 दिसंबर को उत्कर्ष फाइनेंस के वेंडर अजीत कुमार पांडे के साथ साढ़े तीन लाख की लूट हुई थी। उसने खुद ही लूट की योजना बनाई थी। उसी का आज पुलिस ने खुलासा किया। उसे व 2 साथियों को गिरफ्तार कर लूटी हुई रकम बरामद कर ली थी।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad