मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय/श्रीकान्त यादव)। रविवार को पूर्व विधायक नीलम करवरिया ने लखनपुर स्थित मेजा फिलिंग स्टेशन का लोकार्पण किया। रईश शुक्ला के द्वारा पेट्रोल पंप के पास सीएनजी फिलिंग स्टेशन बनवाया गया है।
पूर्व विधायक ने रविवार को फीता काटकर सीएनजी स्टेशन का लोकार्पण किया इस अवसर पर पूर्व विधायक नीलम करवरिया ने कहा कि आने वाला कल सीएनजी का है और सीएनजी के उपयोग से वातावरण प्रदूषण मुक्त होता है। वहीं पेट्रोल डीजल की अपेक्षा सीएनजी सस्ती और बेहतर है तथा पूर्व विधायक ने रईस चंद्र शुक्ला को बधाई दी। इस अवसर पर पूर्व विधायक आनंद कुमार उर्फ कलक्टर पाण्डेय, सपा जिलाध्यक्ष योगेश यादव, पूर्व प्रमुख मेजा मुन्नन शुक्ला, पूर्व प्रमुख मांडा अशोक सिंह, जिला पंचायत सदस्य देशराज सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी ईं नित्यानंद उपाध्याय, संतलाल सिंह यादव, विजयकांत मिश्र, तुलसीदास तिवारी, प्रभुनाथ मिश्र, पप्पू उपाध्याय, टुनटुन तिवारी, राहुल तिवारी, राजू तिवारी, धीरज दुबे, राहुल मिश्रा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में रईश चंद्र शुक्ला ने आए हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया।