मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
जीवन दायिनी 108 एम्बुलेंस जच्चा-बच्चा की जीवनरक्षा करने में सफल रही है। दरअसल, एक महिला को प्रसव पीड़ा होने पर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेजा जाते समय महिला ने बच्चे को गाड़ी में ही जन्म दे दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक मेजा क्षेत्र के सुकाठ निवासी उर्मिला देवी पत्नी त्रिशुलनाथ को शनिवार को शाम चार बजे प्रसव पीड़ा होना शुरू हुआ। जिसके बाद फौरन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेजा के जाने के लिए एंबुलेंस बुलाया गया। एंबुलेंस महिला को लेकर मेजा अस्पताल के लिए रवाना हुई ही थी, तभी रास्ते में हनुमान गढ़ चौराहा के पास उर्मिला देवी को प्रसव पीड़ा बढ़ गई। ऐसे में ईएमटी विनोद कुमार ने एम्बुलेंस को पायलट प्रवेश कुमार से रोकने को कहा।एंबुलेंस रास्ते में रोककर आशा सरोज देवी की मदद से महिला का सुरक्षित तरीके से प्रसव कराया। महिला ने पुत्र को जन्म दिया है। एंबुलेंस में बिना किसी परेशानी के किलकारी गूंजी तो परिजनों में खुशी छा गई। बाद में ईएमटी ने जच्चा-बच्चा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेजा में डाक्टर ओमप्रकाश और स्टाफ नर्स रचना उपाध्याय की निगरानी में भर्ती करा दिया।