प्रयागराज (राजेश सिंह)। पुलिस कैंटीन में खराब खाने का वीडियो वायरल करने वाले सिपाही मनोज कुमार के तबादले पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। इस मामले में कोर्ट ने यूपी सरकार से चार सप्ताह में जवाब मांगा है। फिरोजबाद में तैनात सिपाही मनोज कुमार ने खराब खाने का वीडियो वायरल कर दिया था। सोशल मीडिया में वीडियो तेजी से वायरल हो गया, जिसकी जानकारी अधिकारियों तक पहुंच गई।
विभाग की छवि धूमिल करने और अनुशासनहीनता के आरोप में उसका ट्रांसफर फिरोजबाद से गाजीपुर कर दिया गया था। जिसको मनोज कुमार ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। मामले की अगली सुनवाई 23 फरवरी 2023 को होगी।