मिर्जापुर (राजेश सिंह)। शुक्रवार को डीएम दिव्या मित्तल व एसपी संतोष कुमार मिश्रा द्वारा आगामी नवबर्ष के दृष्टिगत माँ विन्ध्यावासिनी धाम का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। इस दौरान माँ विन्ध्यावासिनी मंदिर/परिसर व श्रद्धालुओं के आने जाने वाले मार्गों का भ्रमण कर भौतिक निरीक्षण किया गया तथा दर्शनार्थिओं की सुरक्षा के दृष्टिगत विभिन्न घाटों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिए गया। भ्रमण के दौरान दुकानदारों, स्थानीय निवासियों से संवाद स्थापित कर आपस में सामंजस्य बैठाने व किसी प्रकार का विवाद न करने की सख्त हिदायत दी गयी। नवबर्ष के अवसर पर आने वाली भीड़ के उचित व्यवस्थापन हेतु यातायात प्रबन्धन, रूट डायवर्जन वाहन पार्किंग स्थल, घाटों पर जल पुलिस का प्रबंधन करते हुए मंदिर परिसर गली चौराहों एवं महत्वपूर्ण मार्गों पर पर्याप्त पुलिस व्यवस्थापन कराने हेतु सम्बंधित को दिशा-निर्देश दिए गए। उक्त भ्रमण के दौरान एडीएम, एसपी सिटी, सीओ सिटी, इस्पेक्टर विन्ध्याचल एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।