प्रयागराज (राजेश सिंह)। सिविल लाइंस में मिश्रा भवन चौराहे पर अपने पुरुष मित्र से मिलने के लिए आई युवती से तीन लोगों ने खींचतान और अश्लील हरकत की। विरोध करने पर उसके दोस्त को बुरी तरह पीटा। युवती का भी गला दबाया और फिर धक्का देकर भाग गए। सिविल लाइंस थाने में तीन लोगों के खिलाफ एफआइआर लिखी गई है।
स्मिथ रोड सिविल लाइंस निवासी आदित्य पुरी गोस्वामी ने पुलिस को बताया कि वह सुबह करीब साढ़े दस बजे मिश्र चौराहा स्थित पेट्रोल पंप पर खड़ा था तभी उसकी दोस्त मिलने के लिए आई। वह आटो से उतरकर उसके पास पहुंची तभी वहां बाइक से आए झूंसी के अभिनव यादव समेत तीन लोगों ने उसे घेर लिया और बदसलूकी करने लगे।
आदित्य के मुताबिक, उसने रोकना चाहा तो तीनों युवकों ने उसे पीटकर घायल कर दिया। उसकी मित्र ने विरोध किया तो गला दबाकर उसे धकेल दिया। चौराहे पर ऐसी घटना देख भीड़ जुटने लगी तो तीनों लोग भाग गए। आदित्य ने थाने जाकर शिकायत की तो सिविल लाइंस थाने में झूंसी के अभिनव कुमार यादव और उसके दो साथियों के खिलाफ छेडखानी तथा मारपीट की एफआइआर लिखी गई।