मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के उरनाह गांव मे रविवार को जेबीएम क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि महीप सिंह ने फीता काटकर किया। विशिष्ट अतिथि सपा नेता इंद्रेश सिंह यादव रहे। बता दें कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मेजा के परानीपुर उरनाह गांव मे जेबीएम क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। उद्घाटन मैच कौंधियारा और जिगना के बीच खेला गया। क्रिकेट मैच मे कौंधियारा ने 10 ओवर मे 101 रन बनाया और जिगना की टीम 94 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा। आयोजन का संचालन संतोष यादव ने किया जबकि अंपायर की कमान शिवपूजन बिंद ने संभाली। इस मौके पर गोरे शुक्ला, रोशन पटेल (बीडीसी), घूरहू प्रजापति, मंजेश यादव, कमलेश सिंह, विकास सिंह, संतोष सिंह, मुन्ना सिंह, भास्कर सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।