मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने सोमवार को धर्मपुरा गांव में बने नवनिर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण किया। सांसद ने कहा कि राज्य सरकार जनहित में कई कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है। जिसके चलते विकास में तेजी आई है। पंचायत भवन बनने से जहां लोगों को सहुलियत मिलेगी वहीं गांवों में भी विकास का खाका तैयार होगा। आगे कहा कि बड़ी संख्या में पंचायत भवन व सामुदायिक शौचालय का निर्माण पूरा हुआ है। पंचायत भवन का उद्घाटन करते हुए सांसद ने प्रधान रेखा मिश्रा की जमकर तारीफ किया कहा कि योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचे। सरकार गांव, गरीब, किसान के लिये अनेक योजनाएं चला रही है योजनाओं का लाभ गांव के अंतिम छोर में खड़े लोगों तक पहुंच रहा यह ग्राम प्रधान की कार्यशैली से देखने को मिल रहा। कार्यक्रम का संचालन प्रधान प्रतिनिधि विनोद मिश्रा ने किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक करछना आनंद कुमार पांडे,पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रेम शंकर शुक्ला, वरिष्ठ भाजपा नेता जय शंकर पांडे, राजू शुक्ला, आशीष मिश्रा, अमरेश तिवारी, बाबा ओझा, तपस्वी तिवारी सहित आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रधान प्रतिनिधि ने आए हुए आगंतुकों का आभार प्रकट किया।