मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। निर्बल इंडियन शोषित हमारा दल (निषाद) के कार्यकर्ताओं ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद के निर्देश पर मेजा विधानसभा के बलुहा गांव में बैठक कर निषाद राज पार्टी की विचारधारा को बताते हुए 2024 में होने वाले चुनाव की तैयारी तथा बूथ गठन पर जोर दिया देते हुए पार्टी से जुड़े पुराने कार्यकर्ताओं को प्रमोट करने तथा नए चेहरों को युवा में शामिल करते हुए बधाई दी गई।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव मुरलीधर निषाद, प्रयागराज मंडल के शिवपाल जी, जिला अध्यक्ष राम टहल निषाद, जिला महासचिव फतेह बहादुर निषाद, युवा जिला मोर्चा अध्यक्ष शिवनाथ निषाद, मेजा विधानसभा अध्यक्ष वीरेंद्र निषाद सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।