प्रयागराज (राजेश सिंह)। पुलिस आयुक्त प्रयागराज के निर्देश पर अपराधियों के गिरफ्तारी अभियान के क्रम मे पुलिस ने तीन शातिर लुटेरों को दबोच लिया और कब्जे से मोबाइल फोन बरामद किया।
बता दें कि गुरुवार को प्रभारी निरीक्षक कीडगंज राममूर्ति यादव के नेतृत्व मे चौकी प्रभारी बैरहना राजकृष्ण सिंह ने पुलिस टीम के साथ मुखबिर खास की सुचना पर चौकी परिक्षेत्र के मलाकराज रेलवे क्रासिंग के पास से तीन शातिर लुटेरों धर्मेन्द्र कुमार उर्फ ऋषि पुत्र रामलाल, सुमित जायसवाल पुत्र बच्चालाल जायसवाल व विनीत उर्फ कुचकुच पुत्र शंकरलाल निवासीगण इंद्रपुरी कालोनी नया बैरहना कीडगंज को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार लुटेरों के कब्जे से लूट के दो मोबाइल फोन व 830 रुपए सहित पर्स बरामद कर जेल भेज दिया।