मेजा, प्रयागराज विमल पाण्डेय)। मेजा पुलिस ने सात देशी बम के साथ एक युवक को पकड़कर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किया।
बता दें कि शनिवार को पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देश पर कोतवाल मेजा ज्ञानेश्वर मिश्र के नेतृत्व मे चौकी प्रभारी कोहड़ार अखिलेश सिंह, दरोगा आफताब आलम व दरोगा अरुण कुमार सिंह ने देशी बम के साथ एक युवक मो हुसैन उर्फ गुड्डू पुत्र एनल हक निवासी कोहड़ार को गिरफ्तार किया। कोतवाल ने बताया कि चेकिंग के दौरान उक्त युवक को पकड़ा गया और उसके कब्जे से सात देशी बम बरामद हुए। बरामदगी के आधार पर विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई।