Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

प्रयागराज : रुपए दे दो एक साल तक नहीं आएंगे.. अगली बार आए तो रेट बढ़ जाएगा, घुस मांगते अधिकारी का विडियो वायरल

SV News

दुकानदार से घुस मांग रहे थे खाद्य सुरक्षा अधिकारी 

प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज में अफसर के घुस मांगने का मामला सामने आया है। इसका वीडियो भी सामने आया है। जिसमें दिख रहा है कि सोरांव तहसील में तैनात खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुनील कुमार पटेल दुकानदार से घूस मांग रहे हैं। वो धमकी कह रहे कि," रुपए दे दो... हमें ऊपर भी देना होता है"। इस पर दुकानदार अधिकारी से हाथ जोड़ रहा है। कहा रहा है कि मेरी हालत ठीक नहीं है। लेकिन लगातार उससे देने के लिए कह रहा है। इस बारे में मंत्री दयाशंकर मिश्रा दयालु (आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधी प्रशासन) ने कहा है कि दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

SV News

वीडियो में दिख रहा है कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुनील पटेल दुकान पर पहुंचता है। वह कहता है, चलिए लाइए.. पैसे। इस पर दुकानदार कहता है कि अरे, साहब अभी जून में ही तो दिए थे, डबल हो जाएगा। इस पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने कहा, जिसे दिए थे वह गया अब। जो अधिकारी नया आएगा तो उसे तो चाहिए ही। एक बार दे दो फिर एक साल तक हम दुकान पर नहीं आएंगे। अब अगली साल आएंगे तो फिर लेंगे।
दुकानदार कहता है.. साहब अभी रहने दीजिए, नए साल में हम दे देंगे। इस पर अधिकारी ने कहा कि बार-बार हम थोड़े ही आएंगे। जितना देंगे आप उससे ज्यादा तो प्रयागराज से आने में मेरा पेट्रोल लग जाएगा। हम लोगों को भी ऊपर देना होता है।
दुकानदार कहता है कि साहब, बहुत परेशान हैं अभी हम। अभी घर पर शादी थी, इसलिए पैसा बहुत खर्च हो गया है। हम नए साल में आपको दे देंगे। इस पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुनील पटेल कहता है… अभी नहीं दोगे तो हम रेट और बढ़ा देंगे, बता दे रहे हैं हम। जब दैनिक भास्कर ने रिश्वत मांग रहे खाद्य सुरक्षा अधिकारी से बातचीत की तो उसने कहा कि किसी ने हमें फंसा दिया है यह वीडियो बनाकर। हम बहुत परेशान हो गए हैं। अभी दूसरे शहर से यहां आए हैं। 
मंत्री दयाशंकर मिश्रा दयालु (आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधी प्रशासन) ने कहा, मामला गंभीर है। संबंधित दोषी अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जिला अभिहित अधिकारी ममता चौधरी ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। वीडियो की जांच कराई जा रही है। सही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई होगी।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad