प्रयागराज (राजेश सिंह)। जीएसटी की चोरी करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए राज्य कर विभाग की एसआईबी टीम ने बुधवार को शहर के होटल, रेस्टोरेंट, रेडीमेड गारमेंट और ईंट भट्ठों को निशाना बनाया। शहर में दिन भर जमे अफसरों ने दस प्रतिष्ठानों पर छापा मारा। वे अपने साथ खरीद और बिक्री संबंधी अभिलेख ले गए। बुधवार की शाम तक टीम के सदस्य जुर्माने की रकम का निर्धारण नहीं कर पाए थे।
राज्य कर विभाग की प्रयागराज स्थित एसआईबी टीम के अफसरों ने तीसरे दिन भी छापा मारा। नगर कोतवाली के दस प्रतिष्ठानों पर छापा मारकर आमदनी के स्रोतों को तलाशते रहे। शहर होटल, रेस्टोरेंट, रेडीमेड गारमेंट और ईंट भट्ठों पर पहुंचकर जीएसटी चोरी का मामला पकड़ा। हालांकि शहर में टीम के सदस्यों के होने की जानकारी होने पर व्यवसायी पहले से ही अलर्ट थे। मगर पुलिस संग एसआईबी टीम के साथ पहुंचने पर उनको पसीना आ गया।
एसआईबी टीम के सामने पहले तो अपने को पाक-साफ साबित करने का प्रयास किया, मगर सवालों में उलझे तो उनकी बोलती बंद हो गई। सदर इलाके के एक ईंट भट्ठे ने अपना कामकाज बंद दिखाकर रजिस्ट्रेशन को खत्म करा दिया है। बुधवार को टीम के पहुंचने पर ईंट भट्ठों पर ईंटे तैयार हो रही थी और चिमनी से धुंआ निकल रहा था।
दिन भर हुई कार्रवाई में अभी टीम सदस्य जुर्माने के रकम का आकलन नहीं कर सके हैं। वाणिज्य कर उपायुक्त राम भवन ने बताया कि बुधवार को बड़े प्रतिष्ठानों पर छापा मारकर जांच की गई है। अभी जुर्माने की रकम का निर्धारण नहीं जा सका है।