सपाइयों ने मुख्य चिकित्साधिकारी को ज्ञापन देकर लापरवाही के प्रति चेताया
प्रयागराज (राजेश सिंह)। आसन्न कोरोना संकट में पिछली गलतियों को सुधारने के लिए शनिवार को सपा कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य विभाग में व्याप्त अनियमितताओं एवं कमियों को सुधारने के लिए तथा आम जन की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पूर्व सपा सरकार में लागू स्वास्थ्य व्यवस्था को पुनः बहाल करने के लिए सपा के वरिष्ठ नेता व निवर्तमान प्रदेश सचिव नरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रयागराज को ज्ञापन सौंपते हुए मांग किया।
मुख्य चिकित्साधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए सपा नेता नरेन्द्र सिंह ने कहा कि पिछली कोरोना महामारी में कइयों ने अपने जान गवाएं। क्योंकि भाजपा सरकार ने पूर्व में लागू सपा सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था को दर किनार कर दिया। वर्तमान में कोरोना संकट पुनः मंडरा रहा है। अबकी बार जन हानि न हो इसलिए स्वास्थ्य विभाग को चुस्त दुरुस्त स्थिति में आम जन के लिए सुलभ बनाने हेतु सपा सरकार की तरह स्वास्थ्य व्यवस्था में एम्बुलेंस सेवा सहित निःशुल्क पर्ची एवं दवा की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय तथा ग्रामीण क्षेत्रों के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा जिला अस्पताल में उपयुक्त डाक्टरों की नियुक्ति की जाय एवं स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्त संसाधन उपलब्ध कराये जाएँ।
साथ में रहे पूर्व जिला प्रवक्ता दान बहादुर मधुर ने आशा बहुओं के रुके हुए मानदेय के तत्काल भुगतान के लिए जोर दिया। ज्ञापन लेते हुए सी एम ओ ने जनपद में अपने स्तर से निस्तारण करने तथा शेष शासन को भेजने का आश्वासन दिया।
नरेन्द्र सिंह के साथ ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से दान बहादुर मधुर, आर. एन. यादव, कुलदीप यादव, विक्रम सिंह, हिमांशु कुमार सिंह, सचिन श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।