मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़/विमल पाण्डेय)। मेजा क्षेत्र में छूटपुट चोरी छिनैती ठप्पेबाजी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही। हौसला बुलंद चोरों के द्वारा रोजाना कहीं न कहीं घटना को अंजाम दिया जा रहा है।
बता दें कि पांती गांव निवासी वासुदेव गुप्ता अपनी आजीविका चलाने के लिए सिरसा मार्ग पर मार्केट में चाय की दुकान खोल रखी है।
बीती रात अज्ञात बेखौफ चोरों के द्वारा उनकी चाय बनाने की भट्ठी,मेज सहित लकड़ियों को पार कर दिया। सुबह भुक्तभोगी जब दुकान खोलने पहुंचा तो सामान गायब देख हतप्रभ रह गया। मामले की जानकारी जब बाजार वासियों को हुई तो मौके पर भीड़ जुट गई।
चोरी की घटना को लेकर बाजार में आक्रोश व्याप्त है। भुक्तभोगी किसी तरीके से चाय बेचकर अपनी आजीविका चलाता है वही हजारों रुपए का चोट देकर चोरों ने उसके सामने एक नई मुसीबत खड़ी कर दी है।