दो पुत्रों के बीच तीन नाती, पुत्रों का पहले ही हो चुका है निधन
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के अहिरन का पूरा गांव मे 120 साल के बुजुर्ग का निधन हो गया। उनके दो पुत्रों के बीच तीन नाती हैं। दोनों पुत्रों का पहले ही निधन हो चुका है। बता दें कि मेजा के अहिरन का पूरा गांव के रामनिधि यादव का गुरुवार को निधन हो गया। गांव के ही सुरेश चन्द्र यादव, रुपेन्द्र व आशीष ने बताया कि वह 120 साल के थे। उनके दो पुत्रों मे परशुराम की सात साल पहले 75 वर्ष की आयु मे निधन हो गया था और दुसरे पुत्र अनिल कुमार की करीब 15 साल पहले 50 वर्ष की आयु मे निधन हो गया था। वह तीन नाती पोतों से भरा पूरा परिवार छोड़ गए। गांव वालों का कहना है कि वह गांव के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति थे।