रेणुकूट, सोनभद्र (किशन पाण्डेय)। ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड रेणुकूट सोनभद्र के परिसर में स्थित खेल मैदान में बड़े ही धूमधाम से गणतंत्र दिवस,2023 का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन में संस्थान के इकाई प्रमुख श्री एस एन शास्त्री द्वारा राष्ट्रीय ध्वज का ध्वजारोहण किया गया जिसका संस्थान सुरक्षा प्रमुख धारा सिंह के अगुवाई में किया गया तत्पश्चात संस्थान के सुरक्षा विभाग के जवानों सहित संस्थान के अंतर्गत स्थित विद्यालय केडीकेवीएम, सरकारी जूनियर विद्यालय के साथ साथ तरंग महिला मंडल रेणुकूट के बच्चो द्वारा राष्ट्रगान किया गया तत्पश्चात उनके द्वारा विभिन्न प्रकार के शारीरिक व्यायाम एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसे देख कार्यकर्म में उपस्थिति लोगो का मन मोह लिया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा अपने संबोधन में संस्थान के अंतर्गत पूरे वर्ष के दौरान कराए गए अनेकों उत्कृष्ट कार्यों के बारे में प्रकाश डाला गया, साथ ही साथ संस्थान के समीप में स्थित ग्रामीणजनो के जीवन में मददगार होने वाले विभिन्न प्रकार के सकारात्मक सी एस आर कार्यक्रमों के बारे में भी प्रकाश डाला गया। बताया कि यूपी में प्रतिष्ठित मियावकी के तर्ज पर नवचेतना एनजीओ द्वारा संस्थान के अंतर्गत एवम सीएसआर एरिया में भी बढ़ चढ़ कर कराए जा रहे वृक्षारोपण वास्तव में पर्यावरण की रक्षा में काफी मददगार साबित होंगी। मुख्य अतिथि द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित संस्थान के अनेकों वरिष्ठ अधिकारीगण, प्रधानाचार्य व अध्यापकगण, अनेकों कर्मचारीगण, श्रमिकबंधू,संविदाकार एवम संविदा श्रमिक संस्थान के परिसर में स्थित अनेकों महिलाए व बच्चे व आस पास के उपस्थित लोगो की नव वर्ष की मंगलकामनावो सहित धन्यवाद दिया गया।