मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
चालक की बड़ी लापरवाही से ईंट लदा ट्रैक्टर ट्राली पलट गया,जिससे ट्राली डैमेज हो गई,जबकि चालक बाल -बाल बच गया।जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के मेंडरा निवासी श्यामनारायण बंद अपने ट्रैक्टर से बिहसडा से ईंट लाद कर कोरांव ले जा रहा था।लगभग चार बजे भोर में वह अपने घर से थोड़ी दूर गया कि ईंट लदा ट्रैक्टर ट्राली का एक पहिया खेत के ऊंचे मेड़ पर चढ़ गया और दूसरी तरफ एक टायर पंचर होने की वजह से संतुलन नहीं बना सका और ईंट लदा ट्राली पलट गया।हालाकि ट्रैक्टर सुरक्षित रहा,जिससे चालक दुर्घटना का शिकार होते बच गया।चालक श्यामनारायण बंद ने बताया कि ट्राली के एक तरफ का टायर खराब होने की वजह से यह हादसा हुआ।