जसरा, प्रयागराज (अमरसिंह निषाद)। जसरा बाजार से लेकर खंड विकास कार्यालय जसरा तक अमन मिश्रा उर्फ श्वेतांक मिश्रा को न्याय दिलाने के लिए क्षेत्र के युवाओं ने निकाला कैंडल मार्च ।आपको अवगत कराते चलें कि कुछ दिन पहले भीटा निवासी श्वेतांक मिश्रा उर्फ अमन मिश्रा की निर्मम हत्या करके सव को झाड़ियों में फेंका गया था ।जिसमें 5 लोग नामजद थे 4 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। मुख्य आरोपी अभी भी फरार है। उसी की गिरफ्तारी के लिए क्षेत्र के युवाओं ने अमन मिश्रा को न्याय दिलाने के लिए जसरा बाजार बस स्टैंड से खंड विकास कार्यालय जसरा तक कैंडल मार्च निकाले। जिसमें क्षेत्र के युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। युवाओं का कहना था कि अमन मिश्रा के हत्यारे नीतीश केसरवानी को फांसी की सजा दी जाए ।एवं क्षेत्र से स्मैक का कारोबार बंद किया जाए। कैंडल मार्च में प्रमुख रूप से अरविंद दुबे (एडवोकेट )विराट तिवारी ,अतुल गुप्ता ,दीपू पाठक ,अनुज शुक्ला, जावेद अख्तर ,जिला पंचायत सदस्य सुरेंद्र सिंह पटेल, आदि युवाओं ने उत्तर प्रदेश सरकार से मॉग की कि अमन मिश्रा के हत्यारे को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए नहीं तो हम लोग चक्का जाम करने को बाध्य होंगे।