प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज-मीरजापुर राजमार्ग के उरुवा, गरेथा, टिकरी, आंधी, बरहा कला, सिकरा, चिलबिला, मोनाई, नरवर चौकठा, बभनी, मसलक सहित तमाम इलाके में बेसहारा बेजुबानों का अड्डा बना हुआ है। सड़क पर मवेशी राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बनकर रह गए है। इसके अलावा ठंड में बेजुबानों को खुले आसमान में रहकर रात गुजारनी पड़ रही है। लेकिन स्थानीय अधिकारी लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं। मानो ऐसा जैसे अधिकारी बेजुबानों की मौत के इंतजार में चुप्पी साध बैठे हुए हैं।