सोनभद्र (किशन पाण्डेय)। स्थानिय म्योरपुर रेंज अंतर्गत ग्राम डडिहरा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक मृत तेंदुआ जगंल मे देखा गया। जानकारी के अनुसार दुर्लभ प्रजाति का तेंदुआ अचानक डड़िहरा गांव के जंगल में दिखाई दिया जिससे लोग मृत देखकर तत्काल लोगों ने वन विभाग को तत्काल अवगत कराया। जानकारी के बाद वन रेंजर मौके पर पहुंचकर अपने दल बल के साथ अग्रिम कार्रवाई में जुट गए। वही खबर लिखे जाने तक यह नहीं पता चल सका कि तेंदुआ का मौत आखिर किस कारण हुआ।