Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

नैनी में धड़ल्ले से की जा रही मादक पदार्थों की बिक्री

sv news

नैनी, प्रयागराज (केएन शुक्ला उर्फ घंटी)। इलाकाई कोतवाली क्षेत्र में गांजा और अफीम की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है। मादक पदार्थों की बिक्री रोकने में पुलिस प्रशासन असहाय नजर आ रही है।

sv news

बताया जाता है कि पुलिस की लापरवाही से गांजा और अफीम की बिक्री की जा रही है। कई युवा इसके शिकार हो रहे हैं। क्षेत्र के प्रायः भांग के ठेके पर गांजे की बिक्री की जा रही है। ठेकेदारों की मानें तो भांग की दुकान से गांजा बेचना मजबूरी है। अगर गांजा न बेचा जाए तो इस दुकान से बेहतर तो पान की गोमती है। सूत्रों की मानें तो हर ठेके से पुलिस पैसा लेती है और इस बात को पुलिस बेहतर ढंग से जानती है, लेकिन नजरअंदाज करती है। आला अफसरों का जब आदेश आता है उस क्षेत्र की पुलिस गांजा भी पकड़ती है। 

बता दे की एडीए मोड़ से लेकर लेप्रोसी मिशन चौराहे तक नशेड़ियों की भीड़ लगी रहती है। जब नशेड़ियों के पास पैसा नहीं रहता है तो चोरी और रहजनी भी करते हैं। इससे अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है। 

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad