Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

हिंडाल्को: प्राण प्रतिष्ठा के साथ पंचमुखी हनुमान मंदिर का शुभारंभ

 

sv news

रेणुकूट, सोनभद्र (किशन पाण्डेय)। हिण्डाल्को प्लांट-2 कॉलोनी में बहुप्रतिक्षित पंचमुखी हनुमान मंदिर का शुभारंभ प्राण-प्रतिष्ठा के साथ विधिवत हवन-पूजन, भण्डारे व महा प्रसाद वितरण के साथ हुआ। मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हिण्डाल्को के सीओओ एन. नागेश उनकी धर्मपत्नी श्रीमती लक्ष्मी नागेश, हिण्डाल्को मानव संसाधन प्रमुख जसबीर सिंह व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सीमा सिंह, हिण्डाल्को प्रोजेक्ट डिविजन विनोद ठाकुर उनकी धर्मपत्नी रेखा ठाकुर, ईआर हेड परनीत सिंह, सुरक्षा प्रमुख कर्नल (से.नि.) संदीप खन्ना एवं उनकी धर्मपत्नी, पब्लिसिटी व एडमिन हेड यशवंत कुमार समेत अन्य अधिकारियों एवं श्रद्धालुओं ने विधिवत पूजा कर शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। 

इससे पूर्व मंदिर निर्माण पूर्ण होने के इस पावन अवसर पर पांच दिवसीय हनुमत्प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अंतर्गत कलशयात्रा, वेदी पूजन, श्री हनुमत्सहस नाम पाठ, अन्नाधिवास, जलाधिवास, घृताधिवास व पुष्पाधिवास तथा महाप्रसाद भण्डारे आदि का आयोजन किया गया। मंदिर के निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने एवं  श्रद्धालुओं हेतु प्रवेश प्रारंभ हो जाने से आस-पास के निवासियों में बहुत उत्साह एवं उल्लास है। विदित हो कि हिण्डाल्को प्लांट-2 कॉलोनी के निवासी एवं आस-पास के लोग उक्त मंदिर के निर्माण की बहुत दिनों से मांग कर रहे थे। हिण्डाल्को के मुखिया एन. नागेश एवं जसबीर सिंह ने तीन माह पूर्व मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन किया था और मात्र तीन माह में ही विनोद ठाकुर की देख-रेख में उक्त भव्य मंदिर का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया जिसकी चारों ओर मुक्त कंठ से प्रशंसा हो रही है। इससे पूर्व नागेश एवं जसबीर सिंह ने हिण्डाल्को कॉलोनी परिसर स्थित यंग मैनेजर्स हॉस्टल में विधिवत पूजन करके नवनिर्मित जिम एवं नवनिर्मित कमरों का उद्घाटन किया।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad