मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा पुलिस ने दुष्कर्म के वांछित आरोपी व एक वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार किया और कार्रवाई की।
सोमवार को कोतवाल मेजा ज्ञानेश्वर मिश्र के नेतृत्व मे दरोगा गोविन्द राम ने मेजाखास से दुष्कर्म के वांछित अभियुक्त साहब अली पुत्र स्व गुलाम सरवर निवासी मेजाखास को गिरफ्तार किया और थाना क्षेत्र के नंदा का पूरा गांव से एक वारंटी अभियुक्त अयोध्या प्रसाद पुत्र भईयालाल निवासी नन्दा का पूरा थाना मेजा को गिरफ्तार किया। कोतवाल ने बताया कि मेजाखास से गिरफ्तार किए गए वांछित अभियुक्त के खिलाफ धारा 323/354/376/504/506 भादवि व 3/4 पास्को एक्ट का मुकदमा दर्ज था और वारंटी अभियुक्त के खिलाफ न्यायालय पास्को 3 इलाहाबाद के एसटी नंबर 373/18 अ0सं0 124/18 धारा 354ख/506/306 भादवि से संबंधित मुकदमा दर्ज था। जिसे सोमवार को गिरफ्तार किया गया और नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गई।