मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देश पर मेजा पुलिस ने दो वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर नियमानुसार कार्रवाई किया।
बता दें कि बुधवार को प्रभारी निरीक्षक मेजा ज्ञानेश्वर मिश्र के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर दरोगा गोविन्द राम ने पुलिस टीम के साथ न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय तहसील मेजा इलाहाबाद के एसटी से सम्बन्धित वारंटी अभियुक्त कान्ता उर्फ रमाकान्त पुत्र रामनरायण यादव निवासी तिगजा थाना मेजा प्रयागराज को गिरफ्तार किया एवं बुधवार को ही दरोगा इन्द्रजीत यादव ने पुलिस सिपाहियों के साथ न्यायालय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कक्ष संख्या 10 इलाहाबाद से सम्बन्धित वारंटी शत्रुधन लाल उर्फ शत्रुधन पुत्र कपिल मुनि दूबे नि0 टाई सरैया थाना मेजा को गिरफ्तार किया। कोतवाल ज्ञानेश्वर मिश्र ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों वारंटियों के खिलाफ नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।