मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़/श्रीकान्त यादव)। इलाकाई थाना क्षेत्र में दो बोलेरो गाड़ी की आमने सामने टक्कर में 4 लोग घायल हो गए जिन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार सोमवार 11 बजे मेजा के बिगहनी गांव से एक बोलेरो पर सवार 7 लोग दादी का इलाज कराने के लिए नैनी जा रहे थे। जैसे ही बोलेरो मेजा थाना क्षेत्र के सिरसा चौकी अंतर्गत गोशौरा कला गांव के दुर्गावती इंटरनेशनल स्कूल के सामने पहुंची ही थी कि सामने से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दिया।
घटना में बोलेरो गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर भेजा गया। वहीं दूसरी गाड़ी मध्यप्रदेश के सतना से आ रही थी जो कि भूईंपारा में किसी व्यक्ति के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहे थे, जिसमें 3 लोग सवार थे। दुर्घटना के बाद तीनों गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस लिखा पढ़ी कर चली गई।