Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

संगम तीरे मेहमान बाजी के लिए तैयार टेंट सिटी का मंत्री नंदी ने किया उद्घाटन

SV News

यहां से दिखेगी आध्यात्मिक विरासत की भव्यता : मंत्री नंदी

5000 में होगी टेंट सिटी की बुकिंग

प्रयागराज (राजेश सिंह)। गंगा यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम तट पर लगने वाले माघ मेले में विशिष्ट अतिथियों के लिए विशेष इंतजाम किए गए है। उत्तर प्रदेश टूरिज्म मिनिस्ट्री की ओर से अरैल में संगम किनारे सोमेश्वर नाथ मंदिर के सामने अत्याधुनिक सुविधा से युक्त टेंट सिटी बनाई गई है। जिसका 15 जनवरी को में सक्रांति के दिन प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने उद्घाटन किया।यहां पर रहने वालों को धार्मिक और आध्यात्मिक अनुभव के साथ ही संगम किनारे प्रवास की सुखानुभूति होगी।
कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने टेंट सिटी का उद्घाटन करने के बाद कहा कि हमारा मकसद प्रयागराज की सांस्कृतिक धार्मिक और ऐतिहासिक धरोहर को विश्व पटल पर प्रदर्शित करना है। हम गंगा यमुना और सरस्वती के इस पवित्र संगम में हर उस व्यक्ति को गोता लगवाना चाहते हैं, जो अपनी धार्मिक विरासत को सहेजना चाहता है, करीब से देखना चाहता है, यहां कल्पवासियों की तपस्या को समझना चाहता है। संगम की रेती पर चलने वाली महीने भर की इस तपस्या को देखने समझने और जानने के लिए देश विदेश के लोगों में बड़ी ललक है, लेकिन अभी तक बाहरी लोगों के लिए ऐसे सुविधाएं यहां उपलब्ध नहीं होती थी कि वह यहां आकर यहां की भव्यता का आनंद ले सकें प्रदेश सरकार अब इस ओर आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में टेंट सिटी की भव्यता को और व्यापक बनाया जाएगा।
अरैल में संगम किनारे सोमेश्वर मंदिर के सामने करीब 11 बीघे मे बसाई गई इस टेंट सिटी में कुल 20 डीलक्स टेंट सेट लगाए गए हैं। एक डीलक्स सेट को 36 फीट चौड़ा और 60 फीट लंगा बनाया गया है। सेट में वीआईपी बैठक बनी है, जहा से गंगा दर्शन का भव्य नजारा तो दिखेगी ही, साथ ही ठंड में गुनगुनी धूप का आंनद भी मिलेगा। इसके अंदर डबल बेड बेडरूम, अटैच वाशरूम के साथ ही कम्यूनिटी किचन की व्यवस्था है। सुरक्षा के मद्देनजर टेंट सिटी के सामने संगम की ओर जाली नुमा बैरिकेटिंग लगाई गई है और पीछे की ओर लोहे के टीन से पूरी तरह बैरिकेट किया गया है। हर टेंट में रंग बिरंगी कालीन के साथ ही हरे रंग की घास वाली मैट भी लगाई गई है, जो पूरी तरह लाॅन का लुक देता है।
भव्य कुंभ दिव्य कुंभ के दौरान शुरू हुई टेंट सिटी की प्रथा माघ मेले में पहली बार प्रारंभ की गई है। यहां की 24 घंटे की बुकिंग 5000 रुपए की है। धार्मिक आध्यात्मिक और प्राकृतिक सौंदर्यता से ओतप्रोत इस टेंट सिटी को बसाने का मकसद प्रयागराज में टूरिज्म क्षेत्र को बढ़ावा देना है। इससे यहां की ऐतिहासिक भौगोलिक सांस्कृतिक सामाजिक और आध्यात्मिक उपलब्धियों के बारे में देश विदेश के लोगों को परिचित कराया जा सके। इस अत्याधुनिक टेंट सिटी को बनाने के लिए अहमदाबाद, वाराणसी, बंगाल, गुजरात समेत अन्य प्रदेशों से कारीगरों को बुलाया गया है। इसकी बुकिंग के लिए टूरिजम मिनिस्ट्री की अधिकृत वेबसाइड पर जानकारी मिल सकेंगी। इससे पहले यह टेंट सिटी महाकुम्भ या कुम्भ के पर्व पर ही बसाई जाती थी। पहली बार माघ मेले मे इसे बसाया गया है।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad