Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज: नैनी में अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर

SV News

मुक्त कराई गई 95 करोड़ की 30 बीघे जमीन, 15 दिन में 600 करोड़ की भूमि पर चला बुलडोजर

प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनानगर के नैनी इलाके में मंगलवार को प्रयागराज विकास प्राधिकरण पीडीए की ओर से अवैध प्लाटिंग करने वालों के खिलाफ एक बार फिर से अभियान चलाया गया। इसे 15 दिन में यह चौथी बार है, जब पीडीए और पुलिस की टीम में अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया है। अब तक अकेले देवरख इलाके में 200 बीघे पर हुई प्लाटिंग और बाउंड्रीवॉल पर बुलडोजर चलाया जा चुका है। अब तक करीब 600 करोड़ की भूमि पर अवैध प्लाटिंग को चिन्हित कर कार्रवाई की जा चुकी है। 
प्रयागराज विकास प्राधिकरण के जोनल अधिकारी, नैनी पुलिस, अवर अभियंता श्रीरंग दुबे कुमार, आनंद सिंह एवं पीडीए प्रवर्तन की टीम ने मंगलवार को देवरख उपरहार, अरैल में 30 बीघे पर हुई प्लाटिंग पर बुलडोजर चलवा कर बाउंड्री वाल को ध्वस्त करा दिया गया। यह प्लाटिंग रत्नेश सिंह, अजय सिंह, शशिकांत भारतीय उर्फ गुड्डू, विनय भारती एवं सुनील कुमार कंसल की ओर से प्रयागराज विकास प्राधिकरण की ओर से निर्धारित मानक को पूरा किए की गई थी, जो कि निर्धारित कानून के विपरीत थी। इसलिए इन पर कार्यवाही की गई है।
इससे पहले बीजेपी नेता समय एक दर्जन से ज्यादा प्लाटरो की प्लॉटिंग पर बुलडोजर चलाया जा चुका है। मंगलवार को जो कार्रवाई हुई, उसमें तकरीबन 90 करोड़ की 30 बीघे प्लाटिंग को कब्जा मुक्त कराया गया है।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad