प्रयागराज (राजेश सिंह)। हंडिया थाना क्षेत्र के खपटिहां गांव में पूर्व विधायक विजय मिश्र के भतीजे मनीष मिश्र का दो मंजिला मकान प्रशासन ने कुर्क कर लिया। जिसकी कीमत लगभग 7 करोड़ 30 लाख रुपये बताई गई है। प्रदेश सरकार की संगठित अपराध की रीढ़ पर प्रहार नीति के तहत भदोही पुलिस व प्रशासन द्वारा यह कार्रवाई की गई है।
एसडीएम भदोही के आदेश पर पूर्व विधायक विजय मिश्र के पैतृक गांव खपटिहां स्थित भतीजे मनीष मिश्र के मकान को मुनादी कराकर कुर्क किया। प्रशासन का कहना है कि अवैध तरीके से अर्जित धन द्वारा आबादी में यह मकान बनाया गया है।
कार्रवाई के दौरान भदोही पुलिस के साथ स्थानीय पुलिस व राजस्व विभागकर्मी मौजूद रहे। भदोही के गोपीगंज थाने में मनीष मिश्र के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म, एनएसए, गुंडा एक्ट, लूट, अपहरण समेत दो दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं। प्रशासन की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा।