मंदिर के पास मिली खून से सनी लाश, जांच में जुटी पुलिस
प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनानगर के जसरा इलाके में 22 वर्षीय हाईकोर्ट के संविदा कर्मचारी अमन मिश्रा की गला रेत कर हत्या कर दी गई। गुरुवार सुबह शिव मंदिर के पास खून से लथपथ अमन की लाश देख ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। कुछ ही देर में पुलिस भी मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की।
हत्या का कारण अभी साफ नहीं हो सकता है लेकिन परिवार वाले एक शख्स के ऊपर आरोप लगा रहे हैं। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। अमन घूरपुर थाना क्षेत्र के भीटा गांव का रहने वाला था। बताया गया है कि बुधवार शाम 5 बजे वह कहीं जाने के लिए निकला था। इसके बाद वापस घर नहीं आया। परिवार वालों ने मोबाइल पर काल किया लेकिन कुछ संपर्क नहीं हुआ। इससे वह परेशान हो गए और तलाश शुरू कर दी।
गुरुवार सुबह उन्हें जसरा में शिव मंदिर के पास अमन की लाश मिलने की सूचना मिली इस पर घरवाले वहां पहुंच गए और लाश की शिनाख्त की। घूरपुर इंस्पेक्टर अश्विनी कुमार कहना है कि परिवार वाले तहरीर लिख रहा है। उसी के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।