फूलपुर, प्रयागराज (जितेन्द्र शुक्ला)। नगर पंचायत फूलपुर मोहल्ला इस्माइलगंज के निवासी राजा बाबू की पत्नी बबीता, भाई सन्नी को उनके पड़ोसी लालचंद गुप्ता, सनी, ननकू व दो अज्ञात जो दबंग किस्म के व्यक्ति हैं। कल शाम को अचानक घर में घुस कर जबरन कुल्हाड़ी फावड़ा लाठी ठंडा डंडा लेकर गाली देते हुए मारपीट किया। जिसमें वह महिलाओं के साथ अनेक अनैतिक व्यवहार किया। जब ऑटो चालक व उनके परिजन पुलिस के पास पहुंचे तो कोतवाली फूलपुर में उनकी एक न सुनी गई तथा प्रार्थी की कोई रिपोर्ट भी दर्ज नहीं हुआ। पीड़ित वहां रोता भी लगता रहा। कस्बा इंचार्ज ने ऑटो चालक व उनके परिजनों को जोर जबरदस्ती से समझौता करने पर मजबूर किया गया। ऑटो चालक के सभी परिजन का ना तो मेडिकल प्रशिक्षण हुआ ना ही कोई एफ आई आर दर्ज हुई केवल एनसीआर दर्ज करके ऑटो चालक को वहां से भगा दिया।