Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

फर्जी दरोगा बनकर वसूली करने वाला नीली-लाल बत्ती लगी स्कॉर्पियो के साथ गिरफ्तार

SV News

जौनपुर (राजेश सिंह)। फर्जी तरीके से दरोगा बनकर अवैध वसूली करने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से नीली-लाल बत्ती लगी एक स्कॉर्पियो, हैंडसेट चार्जर के साथ, दो मोबाइल, 10 आधारकार्ड, तीन मोहर पैड, दो एटीएम कार्ड, एक कार्ड भारत सरकार का, एक जोड़ी वर्दी, उप निरीक्षक के साज सज्जा से संबंधित अन्य सामग्री बरामद की गई है। वह जौनपुर-भदोही बार्डर क्षेत्र में ट्रकों से वसूली करता था। 
उत्तर प्रदेश पुलिस का बिल्ला लगाए वर्दीधारी एक व्यक्ति द्वारा जौनपुर-भदोही सीमा पर अवैध वसूली करने वाले युवक के बारे में क्षेत्र के लोगों को जानकारी पहले थी, लेकिन पुष्टि न होने के कारण कोई बोल नहीं रहा था। इसी बीच गुरुवार देर शाम को रामपुर थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह वाहनों की जांच कर रहे थे।
इसी बीच झारखंड का नंबर लिखी एक स्कॉर्पियो आई, जिसपर नीली बत्ती लगी थी। पुलिस ने रोककर पूछताछ किया तो मामला संदिग्ध लगा। ऐसे में पुलिस ने गहन से पूछताछ करना शुरू दी। पहले तो स्कॉर्पियो सवार युवक ने खुद को उत्तर प्रदेश पुलिस का उप निरीक्षक बताते हुए जाने के लिए कहा, लेकिन जब पुलिस ने कड़ाई से पूछा तो पता चला कि वह फर्जी दरोगा बना है।
तब उसने अपना नाम शैलेंद्र कुमार भारद्वाज निवासी शीतल टोला पोस्ट आधर थाना नवानगर जिला बक्सर बिहार बताया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। सीओ मड़ियाहूं ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला है कि फर्जी दरोगा बनकर वसूली करने वाला युवक क्षेत्र में ही किराए का कमरा लेकर रहता था। ज्यादातर वह रात में नीली-लाल बत्ती लगी गाड़ी से निकलता था। जनता में धौस जमाता था और वाहन चेकिंग के नाम पर वसूली करता था।

إرسال تعليق

1 تعليقات
  1. jab Tak policewale wasoole karte rahenge tab tak aise nakhli policewale janam lete rahnege

    ردحذف
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad