करछना,प्रयागराज (दीपक शुक्ला) करछना थाना क्षेत्र के अंतर्गत धरवारा गांव के समीप टोंस नदी पर बने पुल पर सैकड़ो कुंतल धान लदा ट्रैक्टर ट्राली अनियन्त्रित होकर डिवाइडर तोड़कर टोंस नदी में गिर गया। ड्राइवर सहित ट्रैक्टर-ट्राली के साथ नदी में समा गया।उक्त जानकारी की सूचना पाकर करछना व मेजा पुलिस मौके पर पहुँच गई,नाव वाले ट्रैक्टर ड्राइवर की तलाश में नदी में उतर गए।मेजा के कोहड़ार घाट की तरफ से करछना की तरफ आ रहा था। ट्रैक्टर,पुल के बीचोबीच डिवाइडर तोड़ने से मेजा व करछना सीमा विवाद में मामला फंसा रहा। समाचार लिखे जाने तक करछना थाना टीम अग्रिम कार्यवाही कर रही है।