Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

विधायक की व्यथा सुन केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की भर आईं आंखें

SV News

हर संभव मदद का दिया आश्वासन

मिर्जापुर (राजेश सिंह)। कैंसर पीड़ित छानबे विधायक राहुल प्रकाश कोल की व्यथा सुन कर केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री व अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल की आंखें भर आई। लंबे वक्त से बीमार चल रहे छानबे विधायक का हाल जानने के लिए अनुप्रिया पटेल शनिवार को उनके पटेहरा स्थित आवास पर पहुंचीं थीं। अनुप्रिया पटेल ने छानबे विधायक का हालचाल जाना और परिजनों से मुलाकात की। राहुल के पिता सोनभद्र सांसद पकौड़ी लाल कोल से बातचीत में हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
केंद्रीय मंत्री से सोनभद्र सांसद ने कहा कि हमें तो राहुल की बीमारी के बारे में पता ही नहीं चला। कहा कि हम जानते हैं की बीमारी बड़ी है। मगर, हमारे पास लड़ने के अलावा और कोई चारा नहीं है। हम सभी लोग मिलकर लड़ भी रहे हैं। ईश्वर की कृपा हुई तो जल्द ही हम यह लड़ाई जीत भी लेंगे।

"इससे बड़ी मुसीबत और क्या हो सकती है"

पकौड़ी लाल कोल ने बताया की एक पिता के लिए इससे बड़ी मुसीबत और क्या हो सकती है। फिर भी हम हिम्मत नहीं हारे हैं। अपने बेटे को हर समय हिम्मत से काम लेने की सलाह देते रहते हैं। शनिवार सुबह जब अनुप्रिया पटेल आवास पर पहुंची तो विधायक राहुल कोल कमरे में आराम कर रहे थे।
सोनभद्र सांसद पकौड़ी लाल कोल ने केंद्रीय मंत्री की अगवानी की। थोड़ी देर बाद सांसद ने विधायक राहुल को बुलाया। अनुप्रिया पटेल को देखते ही राहुल कोल की आंखें नम हो गईं। तब केंद्रीय मंत्री ने विधायक के सिर पर हाथ रखा। हिम्मत से काम लेने और मदद के लिए हमेशा साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया। इस दौरान अनुप्रिया पटेल की भी आंखें भी भर आईं।
विधायक से मिलने के बाद केंद्रीय मंत्री ने पटेहरा कला में राजकुमार कोल, पटेहरा खुर्द में दीना पटेल, शीतलगढ़ पटेहरा में कैलास भारती, शेरुआ में सुभाष यादव, चौबेपुर में रामविलास पटेल, हिनौता में दिनेश प्रताप सिंह, गोपलपुर में राज मणि विश्वकर्मा, खुटारी में रामपोस सिंह, देवरी कला में भोला पाल, अखिलेश्वर पांडेय व हसरा में सुनील पटेल से शिष्टाचार मुलाकात कर सभी का कुशलक्षेम पूछा।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad