मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़/श्रीकान्त यादव)। मेजा थाना क्षेत्र के मेजा खास से मांडा लिंक मार्ग पर तेज रफ्तार अनियंत्रित मैजिक गाड़ी ने सड़क के किनारे खड़े युवक को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार भीम कुमार पुत्र जोखू लाल निवासी मेजा खास किसी काम से अपने घर के बाहर खड़े थे तभी मांडा की तरफ से आ रही अनियंत्रित मैजिक गाड़ी ने युवक को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में घायल युवक को मेजा सीएचसी में भर्ती कराया गया।