मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़/विमल पाण्डेय)। मेजारोड बाजार स्थित आरटी कोचिंग क्लासेस का 17 वां दीक्षांत समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया जिसमें कक्षा 12 के छात्र छात्राओं को विदाई दी गई।
कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलो और कॉलेज के शिक्षक मौजूद रहे मौजूद शिक्षकों ने छात्र छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे बालेन्द्र गौतम व मेजा पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर डॉ अमरेश तिवारी ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा का महत्व उपाधि ग्रहण करने या नौकरी के लिए प्रशिक्षण प्राप्त कर लेने मात्र तक सीमित नहीं होना चाहिए इसका वास्तविक महत्त्व एक बेहतर जिम्मेदार और चरित्रवान नागरिक के रूप में राष्ट्र के विकास में योगदान देना है।
विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहे ओम शंकर त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षण संस्थानों का कर्तव्य विद्यार्थियों में चेतना जागृत कर जीवन बेहतर करने की भूख जगाना तथा उनमें आत्मनिर्भरता पैदा करना और उन्हें एक संपूर्ण व्यक्तित्व देना भी होना चाहिए,आरटी कोचिंग संस्थान के विद्यार्थी आने वाले समय में राष्ट्र के विकास व आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अपनी अग्रणी भूमिका निभाएंगे।
कार्यक्रम में मौजूद रहे सरस्वती पीसीएम इंस्टीट्यूट के प्रबंधक आलोक शुक्ला ने कहा कि हमेशा कुछ न कुछ सीखने वाला व्यक्ति ही इस नए दौर की चुनौतियों का सामना करने में सक्षम होगा।
कार्यक्रम के पूर्व आरटी कोचिंग के संस्थापक राजू तिवारी ने आए हुए अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया कार्यक्रम के अंत में उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए आशीर्वाद दिया और सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर अनिल शुक्ला, ओम शंकर, प्रभांशु द्विवेदी सहित कोचिंग संस्थान के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।