मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा व बसहरा के बीच कोरांव रोड पहाड़ी पर अज्ञात वाहन की टक्कर से एक मोपेड सवार व्यक्ति की मौत हो गई। सुचना पर पंहुची इलाकाई पुलिस ने लिखापढ़ी कर अगली कार्रवाई मे जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के डेलौंहा गांव निवासी हजारी लाल विश्वकर्मा (40) मोपेड से कोरांव की तरफ से अपने घर डेलौंहा जा रहा था कि वह जैसे ही मेजा व बसहरा के बीच पहाड़ी पर पंहुचा ही था कि अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। जिससे उसकी मौत हो गई और बाइक के परखच्चे उड़ गए। सुचना पर मेजा पुलिस मौके पर पहुंची और लिखापढ़ी कर अगली कार्रवाई मे जुट गई है।