देव स्पोर्ट्स एकेडमी छात्रावास नैनी बनी उपविजेता
कोरांव, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव/सत्यम तिवारी)। डिस्ट्रिक्ट वॉलीबाल एसोसिएशन,प्रयागराज के तत्वावधान में स्थानीय उपरौध वॉलीबाल क्लब के सौजन्य से गांव कोसड़ा खुर्द,हाटा के पावर हाउस मैदान पर तीन दिवसीय वॉलीबाल प्रतियोगिता संपन्न हुई। उक्त प्रतियोगिता में कुल 24 टीमों ने प्रतिभाग कर अपने खेल-कौशल का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के अंतिम दिन खेले गए फाइनल मैच का मुकाबला इलाहाबाद विश्वविद्यालय इलाहाबाद और देव स्पोर्ट्स एकेडमी छात्रावास के बीच पांच सेटों का खेला गया। जिसमें इलाहाबाद विश्वविद्यालय की टीम ने देव स्पोर्ट्स एकेडमी छात्रावास की टीम को 25 - 19, 25 - 21, 22 - 25 और 25 - 23 अंकों से हराकर वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी जीत ली। इसके पूर्व खेले गए प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल के मैचों में देव स्पोर्ट्स एकेडमी छात्रावास ने रज्जू भैया स्टेट यूनिवर्सिटी की टीम को 25 - 21 और 25 - 19 अंकों से हराकर तथा दूसरे सेमीफाइनल के मैच में इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने कृषि विश्वविद्यालय नैनी की टीम को 25 - 17 और 25 - 20 अंकों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। प्रतियोगिता में अरुण सचान, मुकेश शुक्ला, विकास बाल्मीकि, कुंवर बहादुर सिंह, अशफाक अहमद व संतोष भास्कर ने निर्णायक की भूमिका अदा की।
समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह ग्राम प्रधान कोसड़ा खुर्द,हाटा प्रेम शंकर द्विवेदी की अध्यक्षता में हुआ। समापन समारोह पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि व वर्तमान ब्लॉक प्रमुख मांडा अशोक सिंह के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि ने विजेता टीम इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कप्तान विवेक शुक्ला को ट्रॉफी व 9000 हजार रुपये की नगद धनराशि तथा उपविजेता टीम देव स्पोर्ट्स एकेडमी के कप्तान विकास पांडेय को ट्रॉफी व 7000 हजार रुपये की नगद धनराशि प्रदान की। प्रतियोगिता में विशिष्ट अतिथि के रुप में पधारें अपना दल के राष्ट्रीय महासचिव रमाशंकर सिंह पटेल ने खिलाड़ियों व निर्णायकों को व्यक्तिगत पुरस्कार प्रदान किया। आयोजन समिति की ओर से कमला शंकर सिंह व कमल बहादुर सिंह ने आये हुए समस्त अतिथियों को बैच लगाकर उनका स्वागत किया। डिस्ट्रिक्ट वॉलीबाल एसोसिएशन,प्रयागराज के महासचिव आर.पी.शुक्ला ने प्रतियोगिता में पधारें समस्त अतिथियों, खिलाड़ियों व आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन चंद्रभूषण पांडेय ने किया। आयोजन समिति के अध्यक्ष पन्नालाल सिंह एडवोकेट ने धन्यवाद ज्ञापित किया। उक्त अवसर पर पूर्व क्रीड़ा अधिकारी के.पी.सिंह, प्रभाकर चौबे, विजय कुमार सिंह प्रधान हाटा, अखिलेश कुमार सिंह, श्याम सूरत सिंह प्रधान, समर बहादुर सिंह, भगवान दास, सुरेश सिंह, अनिल शुक्ला, राज नारायण सिंह, नरेंद्र सिंह व सत्य नारायण द्विवेदी आदि गणमान्य व्यक्ति व क्षेत्रवासी उपस्थित रहें।।