मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
शनिवार को इलाहाबाद झांसी एमएलसी खंड शिक्षक चुनाव में डॉक्टर बाबूलाल तिवारी की जीत पर कोहड़ार मंडल अध्यक्ष गोविंद मिश्र के नेतृत्व में जश्न मनाया गया।श्री मिश्र ने कहा कि पहली बार भाजपा से विधान परिषद सदस्य चुनाव लडा और जीत दर्ज की। उन्होंने कहा कि बाबूलाल तिवारी की जीत से क्षेत्र में विकास की गंगा बहेगी। विजय अभियान के क्रम में कोहडार मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं ने शनिवार को विजय जुलूस की शक्ल में जश्न मनाया। जिसमें कार्यकर्ताओं ने बधाइयां देते हुए आपस में मिठाईयां बांटी एवं पटाखे बजाये।इस मौके पर प्रमुख रूप से मंडल महामंत्री राजीव द्विवेदी, शक्ति केंद्र संयोजक पवन तिवारी, प्रभारी शिव शंकर मिश्र, रामानुज इंटर कॉलेज के प्रबंधक विनोद मिश्रा, राम दुलारी के प्रबंधक रवि शंकर पांडे, बूथ अध्यक्ष गड़ेवरा अश्वनी शुक्ला, कोषाध्यक्ष कैलाश केसरी आदि प्रमुख कार्यकर्ता एवं क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे।