शराब के नशे मे चूर थे बुलेट सवार दोनों युवक
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजारोड बाजार मे शराब के नशे में चूर बुलेट सवार दो युवक डिवाइडर से जा भिड़े। जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई। स्थानीय लोगों की सुचना पर पंहुची इलाकाई पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से घायलों को अस्पताल भिजवाया।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात करीब पौने बारह बजे मेजा थाना क्षेत्र के मेजारोड बाजार स्थित ओवरब्रिज के समीप तेज रफ्तार बुलेट सवार दो युवक डिवाइडर से जा भिड़े। जिससे एक की हालत गंभीर हो गई और एक बुरी तरह घायल हो गया। सुचना पर चौकी प्रभारी मेजारोड रामभवन वर्मा पुलिस टीम के साथ पहुंचे और एंबुलेंस की सहायता से दोनों को अस्पताल भिजवाया। स्थानीय लोगों व पुलिस की मानें तो दोनों युवक शराब के नशे मे चूर थे और उनके पास से दो और शराब की बोतलें थी, जो सड़क पर गिरने के बाद फूट गई। लोगों की मानें तो पीछे बैठे युवक ने बताया कि वह लोग मिर्जापुर के निवासी हैं। बुलेट बाइक किसी रवि यादव के नाम से बताया गया। जानकारी के अनुसार दोनों प्रयागराज से मिर्जापुर जा रहे थे। समाचार लिखे जाने तक घायलों का नाम स्पष्ट नही हो सका था।