मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। विकास खंड उरुवा के अंतर्गत ग्राम सभा गओसऔरआ कलां के पूर्व प्रधान/समाजसेवी अवधेश पांडे की माता निर्मला पाण्डेय (85) के निधन पर ग्रामीणों ने शोक श्रद्धांजलि अर्पित की।
बता दें कि निर्मला पाण्डेय कई वर्षो से बीमार चल रही थी 22 फरवरी दिन बुधवार को सुबह देहांत हो गया। छतवा घाट पर अंतिम संस्कार किया गया।