नैनी, प्रयागराज (आदर्श शुक्ला)। नैनी मे किराए के मकान में रह रहे नारियल पानी के व्यापारी की संदिग्ध परिस्थितियों में शव पाया गया। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर डीसीपी यमुनानगर पुलिस टीम के साथ पहुंच छानबीन में जुट गए।
मिली जानकारी के अनुसार बरेली जिले के बहेड़ी शेरगढ़ का रहने वाला शरीफ अहमद पुत्र तय्यूम खान एक पखवाड़े पहले नैनी में आकर किराए के मकान में रहने लगा और नारियल पानी की दुकान चलाने लगा। वह 15 दिन पहले ही आया था। वहीं संदिग्ध परिस्थितियों मे गुरुवार की सुबह उसका शव कमरे में पाया गया। सूचना पर पहुंच एडीए पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। डीसीपी यमुनानगर दीपक भूकर ने मौके पर पहुंच पुलिसकर्मियों के साथ छानबीन में जुट गए। फिलहाल व्यापारी की हत्या की गई है या उसकी मौत हुई है, यह तो पुलिसिया जांच के बाद ही पता चल पाएगा। वहीं पुलिस ने मृतक के दोस्त से पूछताछ शुरू कर दी है।