प्रयागराज (के एन उर्फ घंटी शुक्ला)। प्रयागराज के संगम मे एक महीने का माघ मेला अलौकिक रहा। जिसमे क्षेत्रीय बच्चों एवं मेला के शौकीनों ने जमकर आनंद उठाया।
मेला के अंतिम दिन क्षेत्र के झूंसी से अनुपम दुबे, उनकी बहन प्राची दुबे और गौरी दुबे मेला देखने आए। संगम स्नान के बाद पूजा अर्चना कर उन लोगों ने मेले का आनंद लिया। मेले में छोटी बहन गौरी झूले का खूब आनंद लिया और कहा की प्रयागराज का मेला बहुत ही अलौकिक और सुंदर है। मेला देखने में बहुत मजा आया। वहीं बड़ी बहन प्राची दुबे ने कहा मेले में तरह तरह के लोग मिलते हैं और तरह-तरह की दुकानों से कम पैसे में अच्छे सामान मिल जाते हैं। उसके बाद मेले घूमने के बाद सभी घर गए।