मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। कल से प्रयागराज में आयोजित 9 दिवसीय विराट कृषि मेले मी मुख्य अतिथि के रूप में अपने उद्घाटन भाषण में उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही जी ने ज़िले के आला अधिकारियों से टौंस के किनारे के गाँवों में भी गंगा के किनारे के गाँवों की तरह जैविक खेती के विस्तार की योजना का प्रस्ताव शासन को भेजनें का निर्देश दिया है। शाही जी ने अपने भाषण में हाल में ही बीजेपी नेता योगेश शुक्ल की संपन्न हुई टौंस परिक्रमा का ज़िक्र करते हुए टौंस के तटीय गाँवों में जैविक खेती के विकास के सुझाव को स्वीकार किया। योगेश शुक्ल अपने लखनऊ प्रवास के दौरान शाही से मुलाक़ात करके सुझाव दिया था कि सरकार जिस प्रकार गंगा तटीय गाँवों में कृतिम रसायन मुक्त खेती को बढ़ावा दे रही है वैसी ही योजना गंगा की टौंस जैसी सहायक नदियों के किनारे के गाँवों में भी लागू की जानी चाहिए। योगेश शुक्ल कल प्रयागराज के विराट कृषि मेले के उद्घाटन सत्र में श्री शाही जी के साथ उपस्थित थे। उक्त जानकारी श्री शुक्ल के प्रतिनिधि विनय कुमार ने दी है।