Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज: आज से नहीं चलेंगी 40 अनफिट बसें, ग्रामीण क्षेत्रों में होता था इन बसों का संचालन

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। यात्रियों की सहूलियत के लिए चलने वाली 40 बसें आज सोमवार से नहीं चलेंगी। ये बसें गांव के लोगों के लिए छोटे रूट पर दौड़ रही थीं। इन बसों का संचालन महानगर बस सेवा-2009 के तहत किया गया था। आरटीओ की ओर से इन बसों को अनफिट कर दिया गया है।
यह बसें ग्रामीण क्षेत्रों में 27 रूटों पर संचालित हो रही थीं। फिटनेस प्रमाण पत्र नहीं मिलने की वजह से परिवहन विभाग ने बसों को अभी संचालित न करने का निर्णय लिया है। रोडवेज के अधिकारियों के मुताबिक, इलेक्ट्रिक बसों के अलावा अन्य बसों को उन रूटों पर चलाया जाएगा ताकि यात्रियों को असुविधा न होने पाए। बता दें कि पिछले वर्ष भी महानगर बस सेवा की 27 बसों को आरटीओ ने अनफिट करते हुए इसका संचालन रोक दिया था।
जिन बसों के संचालन पर आज से रोक लगाई गई है वह गंगापार और यमुनापार की रूटों पर दौड़ती हैं। फाफामऊ, सोरांव, मऊआइमा, प्रतापपुर, फूलपुर, लालगोपालगंज, शंकरगढ़, नैनी, करछना, घूरपुर समेत अन्य रूटों पर प्रतिदिन इन 40 बसों का संचालन अभी तक हो रहा था। इससे ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़े यात्रियों को काफी सुविधा भी थी लेकिन विभाग की लापरवाही के चलते इन्हें फिटनेस घोषित कर दिया गया है। अब प्राइवेट डग्गामार वाहनों की रफ्तार और बढ़ जाएगी, विवश होकर यात्रियों को इन प्राइवेट वाहनों से ही सफर करना होगा।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad