प्रयागराज (राजेश सिंह)। इलाहाबाद हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के 150वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज पहुंचे और दो दिवसीय आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन किया। प्रयागराज में बमरौली एयरपोर्ट पर 3.40 बजे मुख्यमंत्री का विमान उतरा, वहां से वह हाई कोर्ट पहुंचे थे। बता दें हाई कोर्ट के क्रिकेट ग्राउंड में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने उसका शुभारंभ किया। वहीं, शनिवार को केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजीजू कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की 150वीं वर्षगांठ पर आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम का सीएम योगी आदित्यनाथ ने उद्घाटन किया। हाईकोर्ट परिसर में होने वाले इस कार्यक्रम का समापन शनिवार को होगा। इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राधाकांत ओझा ने बताया कि समापन कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से रखा गया है। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय विधि मंत्री किरण रिजिजू शामिल होंगे।
आपको बता दें इस कार्यक्रम के दौरान सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी, न्यायमूर्ति विक्रम नाथ, हाईकोर्ट के मुख्य न्यायमूर्ति राजेश बिंदल, राजस्थान के मुख्य न्यायमूर्ति पंकज मित्तल, न्यायमूर्ति प्रीतिंकर दिवाकर, न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा, बार काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन सहित कई और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।