परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
प्रयागराज (राजेश सिंह)। घर के बाहर खेलते हुए तीन दिन पहले लापता मासूम का तालाब में शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा l पूरा मामला हंडिया कोतवाली क्षेत्र के गांव सदरेपुर का है। जहां के रहने वाले भानु प्रताप यादव का बेटा ध्रुव प्रताप उर्फ गोलू मंगलवार की सुबह घर के बाहर से खेलते-खेलते अचानक लापता हो गया था।
बच्चे की माता राजकुमारी घर के अंदर काम कर रही थी और वह थोड़ी देर बाद घर के बाहर आई तो बाहर गोलू के ना होने पर वो घबरा गई और गोलू को इधर-उधर ढूंढने लगी l काफी देर खोजबीन के बाद भी गोलू का कुछ पता न चलने पर घटना की जानकारी पूरे गांव में आग की तरह फैल गई और पूरे गांव में हड़कंप मच गया l परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए हंडिया कोतवाली में लिखित तहरीर भी दी थी।
परिजनों के लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस गुमशुदगी का मामला दर्ज करते हुए लापता मासूम की तलाश कर रही थीl इसी दौरान बृहस्पतिवार की सुबह तीसरे दिन घर से 300 मीटर की दूरी पर स्थित तालाब में मासूम का शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैl