Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज: दूल्हा बन निकले औघड़दानी भगवान शिव, भूत-प्रेत बन नाचे बाराती

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। देवाधिदेव महादेव के विवाहोत्सव पर्व महाशिवरात्रि पर शनिवार को शिव बारात में सांस्कृतिक परंपरा जीवंत हुई। भोले बाबा की बारात में भूत-प्रेत के वेश में निकले बारातियों की झलक पाने के लिए लोग छतों-बारजों पर खडे़ रहे। रोडलाइट के साथ बैंडबाजे से इस बारात शोभायात्रा के महोत्सव को यादगार बनाया गया।

SV News

चौक के लोकनाथ से निकाली गई शिव बारात बैंडबाजा, रोड लाइट और शाही ठाट बाट के साथ लोग निकले तो रास्ता जाम हो गया। महाशिवरात्रि पर निकली शिव बारात में देवी-देवताओं संग भूत-प्रेत बाराती बनकर निकले। डीजे पर तरह-तरह के वेश में सजे बारातियों का सड़कों पर नृत्य देखते बन रहा था। लोकनाथ, कटरा, कीडगंज सतीचौरा, मुट्ठीगंज और खुल्दाबाद से निकली बारातों के पीछे पूरा मोहल्ला चल रहा था।
लोकनाथ मिलन संघ की ओर से लोकनाथ से निकली बारात में तरह-तरह के बैंड और लाइट के साथ रथों पर चौकियां सजाई गई थीं। गाजे बाजे के साथ निकली बारात में काली, दुर्गा, सरस्वती समेत हनुमान, गणेश व अन्य देवी-देवताओं की झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी रहीं। झलक पाने के लिए सड़कों की पटरियों से लेकर छतों, बारजों तक लोग खड़े रहे। रास्ते भर पुष्प वर्षा होती रही। इन शिव बारातों में आसपास के लोग देवी-देवता व भूत-प्रेत के वेश में नाचते थिरकते रहे।
कटरा में शनिवार को भव्य शवि बरात निकाली गई। बाजे गाजे के साथ झांकियां सजाकर बराती निकले तो सड़कें जाम हो गईं। रास्ते भर नाचते, गाते बराती आकर्षण का केंद्र बने रहे। बग्घी, रथों को फूलों से सजाकर शिव बारात को और भी आकर्षक बनाया गया। कटरा से निकाली गई इस बारात में बच्चे और युवा शिव-पार्वती, काली माता, हनुमान, गणेश और भूत-पिशाच बनकर निकले। काली और शिव का रूप धारण किए कलाकारों ने मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी। करतब आकर्षण का केंद्र बना रहा।
इस बारात में हजारों की संख्या में शिवभक्त शामिल हुए। बारात कटरा परेड ट्यूबेल से निकल कर यूनिवर्सिटी चौराहा, नेतराम चौराहा होते हुए लक्ष्मी टॉकीज पहुंची। पुन: कचहरी रोड से होते हुए कटरा चौराहा से वापस कटरा परेड ट्यूबेल पर आकर शिव बरात समाप्त हुई। इस बरात में प्रमोद अरोड़ा मोदी, अनूप गुप्ता, उमेशचंद केसरवानी, अश्वनी केसरवानी, बृजराज तिवारी, हंसराज तिवारी, गजराज तिवारी, अमित वाजपेयी, किशन जायसवाल, फूलपुर की सांसद केसरी देवी पटेल, क्षेत्रीय विधायक हर्सवर्धन वाजपेयी, भाजपा के जिला अध्यक्ष श्रीगणेश केसरवानी, प्रांत संयोजक अवधेशचंद गुप्ता, विधायक अनुग्रह नरायण सिंह, आनंद अग्रवाल, मीरापुर के सभासद साहिल अरोड़ा शामिल थे।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad