कब्जे से पांच हुक्का, पांच पाईप, डिब्बा विभिन्न फ्लेवर तम्बाकू, पांच चारकोल, 1000 ग्राम फ्लेवर्ड पाउडर पैकेट बरामद
प्रयागराज (राजेश सिंह)। थाना फाफामऊ पुलिस टीम द्वारा रविवार को थाना क्षेत्र में अवैध हुक्काबार का संचालन करते हुए व पीते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि थाना प्रभारी फाफामऊ के नेतृत्व मे दरोगा विश्वेन्द्र कुमार यादव, दरोगा बृजेश कुमार यादव, दरोगा राजकुमार यादव, दरोगा विनय कुमार यादव ने पुलिस सिपाहियों के साथ मुखबिर की सूचना पर कैफे कनेक्शन रेस्टोरेन्ट शांतिपुरम गद्दोपुर रोड में अवैध रूप से हुक्काबार का संचालन करते व पीते हुए चार अभियुक्त सम्मान शुक्ला पुत्र मुकेश शुक्ला निवासी मलाक हरहर थाना फाफामऊ, अब्दुल रहमान पुत्र मो0 साहिन अहमद निवासी 59/60 बद्री आवास मेहदौरी तेलियरगंज थाना शिवकुटी, मो. अल्फाज पुत्र मो. इजाजुद्दीन निवासी 4ए/9ई /1ए म्योराबाद थाना कैन्ट, अदनान रहमान अंसारी पुत्र अब्दुल रहमान अंसारी निवासी निकट निरंजन पीसीओ म्योराबाद थाना कैन्ट को गिरफ्तार किया गया तथा मौके से हुक्का व हुक्का के साथ उपयोग मे लायी जाने वाली अन्य सामग्री बरामद की गयी। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना फाफामऊ में तम्बाकू उत्पाद अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।